'बूढ़े हीरो भी जवान हीरोइन मांगते हैं', रेखा संग काम कर चुका सुपरस्टार

Wait 5 sec.

साल 2003 में अक्षय कुमार की एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी,जिसने लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म में अक्षय ने जिद करके करीना कपूर को कास्ट कराया था. अब उसी किस्से पर पूर्व CBFC प्रमुख Pahlaj Nihalani ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि क्यों इस फिल्म में अक्षय ने करीना को जबरदस्ती काम दिलाया था.