Metro In Dino Box Office Collection Day 1: 'मेट्रो इन दिनों' ने अली फजल के नाम किया ये रिकॉर्ड, देखें ओपनिंग कलेक्शन

Wait 5 sec.

Metro In Dino Box Office Collection Day 1: आदित्य कपूर, सारा अली खान और अली फजल की मल्टी स्टारर फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' रिलीज हो गई है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म ने 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी. 'मेट्रो इन दिनों' एक रोमांटिक और इमोशनल ड्रामा है जो दर्शकों को पसंद आ रही है. फिल्म को रिव्यू भी मिले-जुले मिले हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की है.आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की 'मेट्रो इन दिनों' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 3.35 करोड़ रुपए कमाकर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला है.अली फजल के नाम हुआ ये रिकॉर्ड'मेट्रो इन दिनों' अली फजल के लिए लकी रही. ये फिल्म एक्टर के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर है. इस इमोशनल ड्रामा ने अली फजल की कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' के ओपनिंग कलेक्शन को मात दे दी है. साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे महज 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 'फुकरे' बॉक्स ऑफिस पर स्लीपर हिट रही थी.अली फजल की टॉप ओपनर्सअली फजल के करियर की टॉप ओपनर का खिताब 'फुकरे 3' के नाम है. 2023 की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8.82 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं दूसरे नंबर पर 'फुकरे रिटर्न्स' है जिसका ओपनिंग कलेक्शन 8.10 करोड़ रुपए था.'मेट्रो इन दिनों' की स्टार कास्टअनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' साल 2007 की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल है. फिल्म में आदित्य कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख और अली फजल लीड रोल में हैं. इसके अलावा नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म का हिस्सा है. फिल्म चार कपल्स की लव स्टोरी और हार्ट ब्रेक की कहानी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'मेट्रो इन दिनों' का बजट 85 करोड़ रुपए है.