इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने अंपायर के फैसले पर सवाल उठा दिए. भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने आखिरी सेशन में शानदार वापसी की. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ड्राइविंग सीट पर है. दिन का खेल खत्म होने से कुछ ही देर पहले मैदान पर बवाल हो गया. बेन स्टोक्स अंपायर से जाकर उलझने लगे. यशस्वी जायसवाल के डीआरएस के इशारे के बाद स्टोक्स गुस्से में लाल हो गए. वो नो नो करते हुए अंपायर के पास चले गए.