निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रमुख पेनपा त्सेरिंग ने चीन की दलाई लामा के अगले पुनर्जन्म से जुड़े दावों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि चीन को पहले अपना नेतृत्व पुनर्जन्म प्रक्रिया से गुजरना चाहिए. त्सेरिंग ने चीन की ‘गोल्डन अर्न’ प्रक्रिया को तिब्बत के प्राचीन परंपरा के खिलाफ बताया और कहा कि दलाई लामा खुद तय करेंगे उनका पुनर्जन्म कहां होगा.