अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति मिलेई के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, बोका स्टेडियम का भी दौरा

Wait 5 sec.

PM नरेंद्र मोदी के अर्जेंटीना दौरे पर भारतीय राजदूत ने बताया कि प्रधानमंत्री की जोरदार स्वागत की तैयारी है. पीएम मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपिता जनरल जोस डे सैन मार्टिन को प्लाजा डे सैन मार्टिन में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस मौक पर अर्जेंटीना के विदेश मंत्री भी उनके साथ होंगे. इसके बाद वह राष्ट्रपति मिलेई के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.