यहां मौजूद है 'नरक का कुआं', कोई नहीं करता उतरने की हिम्मत, कांप जाती है आत्मा

Wait 5 sec.

इस रहस्यमयी कुएं को कुछ लोग नरक का द्वार कहते हैं, जहां पर राक्षसों का घर है. यहां उतरने की हिम्मत कोई नहीं कर पाता. देखकर लोगों की आत्मा कांप उठती है. लेकिन इस 112 मीटर गहरे गड्ढे में वैज्ञानिकों की एक टीम पहुंची और चौंकाने वाले खुलासे किए.