एक कैदी जिसे फांसी की सजा का आदेश दिया जा चुका है, उसे रोकने के लिए उसके वकीलों ने एक अजीब से दलील दी है. वकील चाहते हैं कि फांसी से पहले ब्लैक का पेसमेकर जैसा डिफाइब्रिलेटर डिवाइस बंद हो, वरना यह उनके दिल को बार-बार चालू कर सकता है, जिससे पीड़ा बढ़ेगी. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट से कैदी की मानसिक अक्षमता की जांच की भी मांग की गई है.