MP News: बस स्टैंड झुग्गी बस्ती से 5 साल की मासूम को ऑटो चालक ने किया अगवा, बनहंगवा मोड़ पर रोती मिली बच्ची

Wait 5 sec.

MP Crime News: सतना में शनिवार को एक 5 साल मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर अगवा करने का मामला सामने आया। घटना बस स्टैंड झुग्गी बस्ती की है, जहां बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी एक ऑटो चालक उसे बातों में उलझाकर अपने साथ बैठा ले गया और बनहंगवा मोड़ के पास उतारकर फरार हो गया।