23 साल पुरानी वह कहानी, जब मंच पर आखिरी बार एक साथ आए थे ठाकरे ब्रदर्स

Wait 5 sec.

Uddhav Thackeray-Raj Thackeray: महाराष्‍ट्र की राजनीति नई करवट ले रही है. ठाकरे ब्रदर्स तकरीबन 23 साल बाद एक बार फिर से मंच साझा करने जा रहे हैं. बहाना तो मराठी बनाम हिन्‍दी है, लेकिन राजनीतिक रसूख खोते जा रहे मातोश्री के प्रभाव को फिर से स्‍थापित करने की बात इससे पहले से शुरू हो चुकी थी.