नए दलाई लामा को लेकर किरण रिजिजू ने कहा था कि नए लामा का चुनाव दलाई लामा के इच्छानुसार ही होना चाहिए. उनकी इस टिप्पणी से चीन चिढ़ गया है और उसने कहा है कि तिब्बत के मामले में बोलते हुए भारत को सावधानी बरतने की जरूरत है.