घी कॉफी, जिसे बुलेटप्रूफ कॉफी भी कहते हैं, केटोजेनिक डाइट फॉलो करने वालों में लोकप्रिय है. इसमें ब्लैक कॉफी में देसी घी मिलाया जाता है. यह एनर्जी, वेट लॉस और फोकस बढ़ाने में मददगार है.