फर्जी दस्तावेज, नकली पासपोर्ट, 75 लाख में विदेश की डील, ED ने मास्टरमाइंड बॉबी पटेल को किया गिरफ्तार

Wait 5 sec.

Human Trafficking Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अहमदाबाद जोनल ऑफिस की टीम ने Human Trafficking के केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए भरतकुमार रामभाई पटेल उर्फ बॉबी पटेल नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. ED ने ये गिरफ्तारी PMLA के तहत की है. ED ने बॉबी पटेल को मिर्ज़ापुर कोर्ट अहमदाबाद में पेश किया, जहां जज ने उसे 4 दिन की ED कस्टडी में भेज दिया है.ED की ये जांच अहमदाबाद सिटी के शोल्हा हाई कोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज एक FIR के आधार पर शुरू हुई थी. इस FIR में भरतकुमार पटेल और उसके साथियों पर आरोप है कि वे साल 2015 से लोगों को अवैध तरीके से विदेश भेजने का रैकेट चला रहे थे.'1 व्यक्ति को विदेश भेजने के 60 से 75 लाख रुपये लेता था बॉबी पटेल'  जांच में सामने आया कि बॉबी पटेल भारतीय नागरिकों को विदेश भेजने के लिए फर्जी दस्तावेज, नकली पासपोर्ट और इमिग्रेशन में गलत जानकारी का इस्तेमाल करता था. इसके बदले वो लोगों से मोटी रकम वसूलता था. ED की रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी पटेल 1 शख्स को विदेश भेजने के लिए 60 से 75 लाख रुपये तक लेता था. अगर कोई पति-पत्नी साथ जाना चाहते तो 1 से 1.25 करोड़ रुपये तक वसूले जाते थे. वहीं अगर बच्चों को भी साथ ले जाना होता तो ये रकम 1.25 से 1.75 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती थी.भारत में बॉबी पटेल के खिलाफ गुजरात, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में कई FIR दर्ज है. ED के मुताबिक, अब तक इस केस में करीब 7 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का पता चला है. फिलहाल ED इस मामले में आगे की जांच कर रही है और ये पता लगाया जा रहा है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल है और कितने लोगों को अब तक अवैध तरीके से विदेश भेजा जा चुका है.ये भी पढ़ें: 'सरकार बुनियादी रूप रेखा उपलब्ध नहीं करा सकती तो...', बोले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एन. कोटेश्वर सिंह