Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, भारत ने सीमा पर अकेले पाकिस्तान से नहीं, बल्कि तीन दुश्मन-देशों से लड़ रहा था. ये खुलासा भारतीय सेना के डिप्टी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने किया है. पाकिस्तान के अलावा चीन और तुर्की को भी भारत ने एक तरह से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शिकस्त दी. पाकिस्तान अगर अग्रिम मोर्चे पर था तो चीन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा था. तुर्की ने भी इस प्रकार की सहायता प्रदान करने में अपनी भूमिका निभाई.ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन कैसे लाइव डाटा लीक करके पाकिस्तान की मदद करता था, तुर्की ने पाकिस्तान को क्या-क्या लॉजिस्टिक्स मुहैया कराए थे, कैसे भारतीय सेना ने इस तिकड़ी के चक्रव्यूह को तोड़ते हुए पाकिस्तान के एयरबेस और मिलिट्री बेस को ध्वस्त किया था, इस पर भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने खुलकर बताया.ऑपरेशन सिंदूर में आई चुनौतियों को लेकर हुई बातशुक्रवार (04 जुलाई, 2025) को दिल्ली में फिक्की की तरफ से आयोजित ‘न्यू एज मिलिट्री टेक्नोलॉजीज’ कार्यक्रम में भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सामने आई चुनौतियों पर खुलकर बात की गई. भारतीय सेना के उप सेना प्रमुख (कैपेबिलिटी डेवलपमेंट एंड सस्टेनेंस) लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन पाकिस्तान को भारत की तैयारियों और अग्रिम मोर्चों पर हमारी तैनाती को लेकर इनपुट दे रहा था.लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने बताया, 'जब डीजीएमओ स्तर की वार्ता चल रही थी तो पाकिस्तान को चीन से भारत के महत्वपूर्ण वैक्टर्स के लाइव अपडेट मिल रहे थे. चीन हमारी सैन्य गतिविधियों की लाइव जानकारी शेयर कर रहा था.' भारत ने 3 देशों को दिया शिकस्तडिप्टी चीफ के मुताबिक, पाकिस्तान के पास मौजूद 81% सैन्य उपकरण चीनी हैं और इस ऑपरेशन ने चीन के लिए अपने हथियारों को परखने का एक ‘लाइव लैब’ जैसा अवसर प्रदान किया. ऐसे में यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां हमें असल में ज्यादा से ज्यादा और तेजी के साथ काम करने की जरूरत है. भारत के उप सेना प्रमुख ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर में न केवल पाकिस्तान, बल्कि चीन और तुर्की ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे भारत को अपनी हवाई रक्षा प्रणाली को और मजबूत करने की जरूरत महसूस हुई है.'लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने सीजफायर के बारे में भी बात की और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने इतनी सटीक और प्रभावी कार्रवाई की, जिससे पाकिस्तान को मजबूरन सीजफायर की मांग करनी पड़ी. अगली बार रहना होगा तैयारउप सेना प्रमुख ने भारत की हवाई रक्षा प्रणाली की मजबूती की तारीफ की, लेकिन कहा कि भविष्य में और सतर्क रहने की जरूरत है. लेफ्टिनेंट सिंह ने कहा, 'इस बार हमारे शहरों और आबादी वाले इलाकों पर हमला नहीं हुआ, लेकिन अगली बार हमें इसके लिए तैयार रहना होगा.' ये भी पढ़ें:- पहले मां को खोया फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद PAK के हमले में पिता की मौत; बेटा बोला- मेरी क्या गलती है?