इंस्टाग्राम यूजर जितेंद्र पटेल (@mr.perfumer_007) एक परफ्यूम मेकर हैं जिनकी दुकान नवी मुंबई में स्थित है. वो अलग-अलग चीजों से परफ्यूम बना देते हैं जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो जाते हैं. हाल ही में उनके पास एक शख्स विमल गुटखे का पैकेट लेकर पहुंचा और उसका परफ्यूम बनाने को बोला.