स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीस्टूट (SIPRI) की एक नई हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट की मानें तो दुनिया एक नए और खतरनाक परमाणु युग की तरफ प्रवेश कर रही है. इस लिस्ट में चीन एक ऐसा देश है जो कि लगातार अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने में लगा हुआ है. इस रिपोर्ट की मानें तो चीन ने जनवरी 2024 से अब तक 100 से ज्यादा परमाणु हथियार बढ़ा लिए हैं. चीन के पास अब 600 परमाणु हथियार हो चुके हैं. ये संख्या भारत से बहुत ज्यादा है. जहां अमेरिका और रूस अपने परमाणु हथियार को खत्म करने में लगे हुए हैं तो वहीं चीन इसके उल्टे बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ है. भारत के पास 180 परमाणु हथियार हैं, जबकि पाकिस्तान के पास अनुमानित संख्या 170 के आसपास है. वहीं चीन के जो हथियार हैं, उसमें से 24 तैनात हथियार हैं या मिसाइलों पर रखे गए हैं, या फिर उसकी सेना के ठिकानों पर रखे हैं.लगातार अपनी परमाणु शक्ति बढ़ा रहा चीनइस रिपोर्ट की मानें तो लगभग सभी नौ परमाणु हथियार संपन्न देशों अमेरिका, यूके, रूस, भारत, पाकिस्तान, इजराइल, नॉर्थ कोरिया, चीन, फ्रांस ने साल 2024 में अपना-अपना परमाणु आधुनिकीकरण कार्यक्रम जारी रखा, मौजूदा हथियारों को एडवांस करते हुए इसमें नए हथियार जोड़े. सिपरी के डायरेक्टर ने नई परमाणु हथियार को लेकर दौड़ की संभावनाओं के बारे में चेतावनी दी और कहा है कि चीन लगातार अपनी परमाणु शक्ति बढ़ा सकता है. उनका कहना है चीन सात से आठ सालों में 1000 तक अपने हथियार पहुंचा सकता है.दुनिया के लिए क्यों खतरनाक हैं चीन के हथियारसिपरी का अंदाजा है कि 2025 तक की शुरुआत में दुनिया में करीब 12,241 परमाणु हथियार थे. इसमें से 3900 से ज्यादा चालू हालत में हैं, बाकी चालू नहीं हैं. वहीं 2100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें हाई अलर्ट मोड पर हैं. चीन सिर्फ अपने परमाणु हथियार नहीं बढ़ा रहा है, बल्कि अपनी परमाणु नीति को भी बदल रहा है. ऐसा लगता है जैसे चीन अब कम परमाणु हथियार रखने के लिए संतुष्ट नहीं है. वो लॉन्च-ऑन-वॉर्निंग नीति भी अपना सकता है, मतलब दुनिया से हमले की चेतावनी मिलते ही तुरंत हमला करना. अगर ऐसा हुआ तो सच में चीन के परमाणु हथियार दुनिया के लिए बहुत बड़ी तबाही का कारण बन सकते हैं.यह भी पढ़ें: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कितने साल तक चला सकते हैं पेट्रोल-डीजल कार? ये रहा जवाब