Kutch Flood Video: भारी बारिश में डूबा कच्छ! हाईवे पर पानी ही पानी, देखें वीडियो

Wait 5 sec.

Kutch Flood Video: गुजरात में इस समय भारी बारिश की चपेट में है. कच्छ का नखत्राणा क्षेत्र में हालात डरावने होते जा रहे हैं. तेज बारिश के कारण भुज-नखत्राणा-लखपत स्टेट हाईवे का एक बड़ा हिस्सा पानी में डूब गया है. सड़क पर बहते पानी का बहाव इतना तेज है कि कई गाड़ियां वहीं फंस गईं, और यातायात पूरी तरह ठप हो गया. ट्रैफिक जाम में एंबुलेंस और बसें भी फंस गई हैं. चारों ओर पानी ही पानी है और गाड़ियां रेंग भी नहीं पा रहे. वहीं बस स्टेशन के पास वथाण चौक में हालात और भी खराब हैं. जलभराव ने इलाके को एक झील में बदल दिया है और लोग छतों पर चढ़कर मदद की गुहार लगा रहे हैं. प्रशासन अलर्ट मोड पर है इस वीडियो में देखिए कैसे कच्छ की सड़कों पर बारिश ने कहर बरपा दिया है.