Shani Dev Mantra: प्रति शनिवार श्री शनि देव के इन विशेष मंत्रों के जाप से यश, सुख, समृद्धि, कीर्ति, पराक्रम, वैभव, सफलता और अपार धन-धान्य के साथ प्रगति के द्वार खुलते हैं। यहां दिए गए किसी भी मंत्र की कम से कम 1 माला (108) बार इसका जाप करें। किसी एक मंत्र का चयन करें और अवश्य जपें।