शिंदे के 'जय गुजरात' से क्यों चिढ़े ठाकरे? पुरानी है मराठी बनाम बाहरी की दरार

Wait 5 sec.

एकनाथ शिंदे के 'जय गुजरात' नारे ने महाराष्ट्र में मराठी अस्मिता की राजनीति को फिर उभार दिया है. उद्धव ठाकरे, आदित्य और संजय राउत ने इसे 'बीजेपी की गुलामी' बताया. कांग्रेस ने भी शिंदे पर निशाना साधा. ये विवाद 'बॉम्बे सिंड्रोम' और क्षेत्रीय पहचान की जड़ तक जाता है.