महाराष्ट्र की राजनीति में आज एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज होने जा रहा है. करीब दो दशकों बाद ठाकरे बंधु – राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे – एक मंच पर साथ नजर आएंगे. यह ‘मराठी विजय रैली’ मराठी भाषा और अस्मिता के समर्थन में वर्ली स्थित NSCI डोम में आयोजित की जा रही है.