ED के लेटरहेड, स्टीकर, बनावटी सील, झूठे साइन,फर्जी ED अफसर बन बैठा जिन्नार अली, करोड़ों का कर डाला स्कैम

Wait 5 sec.

Fake ED Officer Arrested: कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है. ईडी ने S.K. जिन्नार अली नाम के एक शख्स को फर्जी ED अफसर बनकर करोड़ों की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ED के कोलकाता जोनल ऑफिस ने 2 जुलाई 2025 को कोलकाता और बर्धमान के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.ईडी को जानकारी मिली थी कि S.K. जिन्नार अली इस ठगी के पीछे मास्टरमाइंड है. वो अपने साथियों के साथ मिलकर खुद को ED का अफसर बताता था और व्यापारियों को टारगेट करता था. आरोपी व्यापारियों को कॉल कर उन्हें Bidhannagar पुलिस कमिश्नर ऑफिस में बुलाते थे और पूछताछ के नाम पर डरा-धमका कर पैसे ऐंठते थे. ये लोग Toyota Fortuner में ED का नकली स्टीकर लगाकर आते थे ताकि सामने वाला डर जाए.जिन्नार अली ने कारोबारी को धमकाकर करोड़ों ऐंठेED की जांच में पता चला कि एक कारोबारी को धमकाकर 1.30 करोड़ रुपये कैश में और 20 लाख रुपये आरोपी के बैंक अकाउंट में जमा करवाए गए. इतना ही नहीं, एक और केस में जिन्नार अली ने एक और शख्स से ongoing जांच में मदद करने के नाम पर 1.5 करोड़ रुपये ठग लिए.ED की रेड में कई अहम सबूत मिले है. जिन्नार अली के घर से फर्जी सरकारी लेटर, नकली ED के लेटरहेड, बनावटी सील और झूठे साइन मिले है. गृह मंत्रालय के नाम पर एक फर्जी लेटर भी मिला जिसमें उसका नाम Dr. S.K. Jinnar Ali लिखा था और अशोक चिन्ह भी छपा हुआ था. साथ ही “Government of India” लिखे कई lanyard भी बरामद हुए है.खुद को बताता था नेशनल एंटी ट्रैफिकिंग कमेटी का चेयरमैन ED के मुताबिक जिन्नार अली खुद को एक संस्था ‘नेशनल एंटी ट्रैफिकिंग कमेटी का चेयरमैन बताता है. उसकी वेबसाइट https://natcgov.in/ पर दावा किया गया है कि ये संस्था 1962 में बनी थी और NITI Aayog में रजिस्टर्ड है. लेकिन वेबसाइट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि लोग उसे सरकारी वेबसाइट समझ बैठे.ED ने जांच के दौरान आरोपी और उसकी पत्नी के नाम से दो गाड़ियां Honda Amaze और Hyundai Aura जब्त की है. साथ ही उनके बैंक अकाउंट और एक कंपनी Sparklink Management Service Pvt Ltd के खाते से कुल 45.89 लाख की रकम को फ्रीज कर दिया है.ED ने लोगों को आगाह किया है कि कोई भी व्यक्ति अगर खुद को ED या किसी सरकारी एजेंसी का अफसर बताकर धमकाए तो उसकी बातों में न आए. ED के असली समन की जानकारी https://enforcementdirectorate.gov.in/ की “VERIFY YOUR SUMMONS” टैब से चेक की जा सकती है. ED के अधिकारी का कहना है कि जांच अभी जारी है, आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. ये भी पढ़ें:फर्जी दस्तावेज, नकली पासपोर्ट, 75 लाख में विदेश की डील, ED ने मास्टरमाइंड बॉबी पटेल को किया गिरफ्तार