राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत इस साल से PG सिलेबस में बड़े बदलाव किए गए हैं। अब से PG कोर्स एक साल का होगा और UG में पढ़े गए मेजर या माइनर विषयों से अलग किसी भी विषय में पीजी करने की अनुमति दी गई है।