MP Higher Education: PG में विषय बदलने के लिए 10 और 11 जुलाई को होगा इंटरव्यू, BU में सबसे ज्यादा आवेदन, अंग्रेजी टॉप पर

Wait 5 sec.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत इस साल से PG सिलेबस में बड़े बदलाव किए गए हैं। अब से PG कोर्स एक साल का होगा और UG में पढ़े गए मेजर या माइनर विषयों से अलग किसी भी विषय में पीजी करने की अनुमति दी गई है।