मालवा मिल-पाटनीपुरा रोड बंद हुए तीन महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन पुल का निर्माण अभी भी अधूरा है। इस मार्ग के बंद होने से रहवासी और दुकानदार परेशान हैं। नगर निगम ने दावा किया था कि पुल 90 दिन में पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन अब तक इसका आधा काम ही हो सका है। दीपावली से पहले रोड पर आवागमन चालू होने की संभावना नहीं है।