Maa Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही काजोल की'मां', रिलीज के 7 दिनों का कलेक्शन है सॉलिड

Wait 5 sec.

Maa Box Office Collection Day 7: काजोल की लेटेस्ट रिलीज माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. यहां तक कि आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' और 'कन्नप्पा' जैसी बड़ी फिल्मों से कड़े मुकाबले के बावजूद 'मां' एक हफ्ते में 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही है. चलिए यहां जानते हैं काजोल स्टारर फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है.'मां' ने रिलीज के 7वें दिन कितनी की कमाई? विशाल फूरिया द्वारा निर्देशित 'मां' ने हॉरर और पौराणिक कथाओं के मिश्रण से लोगों का ध्यान खींचा है.बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत के साथ ही इस काजोल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी और इसके बाद इसने ऐसी रफ्तार बढ़ाई की हर कोई देखकर दंग रह गया.इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 4.65 करोड़, दूसरे दिन 6 करोड़, तीसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की. हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई में ड़ी गिरावट आई, लेकिन यह ठीक-ठाक रही. सोमवार यानी चौथे दिन इसने 2.5 करोड़ रुपये, मंगलवार को पांचवें दिन 3 करोड़ रुपये और  बुधवार यानी छठे दिन फिल्म ने 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया.वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, 'मां' ने सिनेमाघरों में अपने सातवें दिन 1.65 करोड़ रुपये कमाए है. इसके साथ ही भारत में इस फिल्म की एक हफ्ते के बाद यानी 7 दिनों की कमाई 26.65 करोड़ रुपये हो गई है.'मां' क्या पार कर पाएगी 50 करोड का आंकड़ा? काजोल की 'मां' ने एक हफ्ते में अच्छी कमाई कर ली है. फिल्म जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है उसे देखते हुए इसके कलेक्शन में दूसरे वीकेंड पर तेजी आने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में ये 50 करोड़ के आंकड़े को छूने के और नजदीक पहुंच जाएगी. हालांकि फिल्म के लिए ये आंकड़ा छूना आसान नहीं है. दरअसल ‘मां’ को अपने दूसरे हफ़्ते में कई नई फिल्मों से मुकाबला करना पड़ेगा. इनमें अनुराग बसु की फ़िल्म ‘मेट्रो...इन दिनों’ भी शामिल है.   इसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली ख़ान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, फ़ातिमा सना शेख, अली फ़ज़ल, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे बड़े कलाकार हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘माँ’ आने वाले दिनों में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाती है या नहीं.एक माँ की अंधेरी शक्तियों के खिलाफ लड़ाई'माँ' में काजोल ने अंबिका का किरदार निभाया है. पश्चिम बंगाल के चंद्रपुर में अपने पति की अचानक मौत के बाद, वह अपने पति के घर को बेचने की सोचती है.लेकिन चीजें एक भयावह मोड़ लेती हैं. गांव एक काले अभिशाप के अधीन है जिसके लिए उसकी बेटी श्वेता (खेरिन शर्मा) की बलि की जरूरत है. अंबिका अपनी बेची और गांव को इस बुराई से बचाने के लिए हर संभव कोशिश करती है.