झीलों को बचाने का पैगाम... उदयपुर में ऐसा मोहर्रम, जो कभी नहीं होता विसर्जित!

Wait 5 sec.

Udaipur News: उदयपुर में 70 लाख की लागत से बना चार मंजिला मोहर्रम झीलों की सफाई को समर्पित है. इसका वजन 70 किलो है और इसमें कीमती लकड़ी, नक्काशीदार सजावट, और कांच-मोती की कारीगरी शामिल है. हर मंजिल पर झीलों की स्थिति और सफाई के प्रयासों को दर्शाया गया है.