अंतर‍िक्ष से बड़ा दिखता है भारत, सिर्फ कहने की बात नहीं...

Wait 5 sec.

अगर मैं कहूं क‍ि नक्‍शे में जो भारत आपको दिखता है, हकीकत में वो उससे भी बड़ा है, तो आप मानेंगे? शायद नहीं. लेकिन ये सच है. अंतर‍िक्ष से भारत हकीकत से भी ज्‍यादा बड़ा दिखता है. यह कहानी पढ़कर आप भी समझ जाएंगे.