होटल के बिस्तर पर क्यों बिछा होता पतला कपड़ा? सिर्फ सजावट नहीं है कारण

Wait 5 sec.

होटल के कमरों में जब हम प्रवेश करते हैं तो अक्सर बिस्तर के पैरों की ओर एक रंगीन पट्टी (जिसे बेड रनर कहा जाता है) बिछी हुई दिखाई देती है. कई लोगों को यह भ्रम होता है कि यह सिर्फ सजावट के लिए होती है, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा व्यावहारिक है.