Rajasthan Monsoon Live: राजस्थान में भारी बारिश से भरतपुर का CM जनसुनवाई केंद्र डूब गया. वहीं अलवर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. अभी ही राज्य में औसत से 128% अधिक बारिश हो चुकी है. बीकानेर में पारा 40.1°C, तो वहीं माउंट आबू में 17.0°C रहा.