स्कूल में था फंक्शन, गाय पर बैठकर पहुंची 15 साल की बच्ची!

Wait 5 sec.

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक 15 वर्षीय किसान की बेटी ने अपने स्कूल प्रॉम इवेंट में जो एंट्री ली, उसने न केवल लोगों को चौंका दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया. जहां आमतौर पर छात्र लक्जरी कारों या घोड़ों पर सवार होकर प्रॉम में आते हैं, वहीं क्लो फिटन (Chloe Fitton) नाम की इस लड़की ने गाय पर बैठकर प्रॉम में दस्तक दी.