Morena Breaking: महिला सरपंच के घर डकैती, पति को कोने में बैठाया... एक करोड़ रुपये कैश और 40 तोला सोना ले गए बदमाश

Wait 5 sec.

मुरैना जिले के अलापुर ग्राम सरपंच मंजू यादव के घर 4 हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने हथियार के दम परिवार के लोगों को बंधक बनाया और घर से करीब 1 करोड़ रुपये और 40 तोला सोना लेकर चले गए।