पीलीभीत के इन 250 कारीगर परिवारों के मुनाफे के आड़े आ रहा रेलवे का लचर तंत्र

Wait 5 sec.

पीलीभीत रेलवे स्टेशन के विकास और अमृत भारत योजना के बावजूद स्थानीय बांसुरी कारीगरों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा. ब्रॉड गेज के बाद असम से कच्चा माल मंगाना महंगा हो गया, जिससे उद्योग संकट में है.