शादी में जयमाला के लिए पास आ रहे थे दूल्हा दुल्हन,लोगों को दिखी एक बड़ी गलती!

Wait 5 sec.

एक वायरल वीडियो में शादी के जयमाला कार्यक्रम में दूल्हा दुल्हन के पीछे भगवान की तस्वीर दिखाई गई है. दूल्हे के पीछ भगवान शिव की आधी तस्वीर जबकि दुल्हन के पीछे मा लक्ष्मी की तस्वीर दिख रही है, जो दोनों के पास आने पर पूरी होती है. लेकिन इस तस्वीर में लक्ष्मी जी की जगह मां पार्वती की तस्वीर होनी चाहिए थी. लोगों ने भी इस गलती को पहचाना है.