Narsinghpur Murder: निर्ममता की सारी हदें पार...10 मिनट तक युवती का गला काटता रहा प्रेम में पागल युवक, देखते रहे लोग, खौफनाक वीडियो आया सामने

Wait 5 sec.

आरोपित लगभग 10 मिनट तक सरेआम वारदात को अंजाम देता रहा और अस्पताल में मौजूद कई सारे लोग व डॉक्टर मूक बने देखते रहे। इस दौरान बनाए गए वीडियो में आरोपित युवक युवती का गला रेतने के साथ ही खुद के गले पर भी वार करता दिख रहा है। युवती वारदात के समय फर्श पर पड़ी तड़पती रही पर उसे किसी ने नहीं बचाया।