उटीला में फर्जी गोलीकांड के आरोपित बृजेश परिहार के स्वजन ने सोमवार रात थाने पर जमकर हंगामा किया। बृजेश का भाई बंटी परिहार अपने साथ महिला व कुछ गांव वालों को लेकर यहां पहुंच गया। ये लोग आरोपित को छुड़ाने थाने में घुसे थे। जब थाना प्रभारी ने उन्हें रोका तो अभद्रता करने लगे।