पांच राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के साथ बीजेपी में अब नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए तय मानक लगभग पूरे हो गए हैं. कई राज्यों में बीते कई महीने से नए प्रदेश अध्यक्ष का इंतजार अब खत्म हो गया है. बीजेपी में अब संगठन चुनाव रफ्तार पकड़ चुका है. पार्टी ने बीते दो दिनों के दौरान कई राज्यों में अपने प्रदेश अध्यक्ष तय कर लिए हैं. बीजेपी ने सोमवार (30 जून, 2025) को मिजोरम में के. बेइचुआ और पुदुचेरी में वीपी रामलिंगम को प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया था, जबकि आज (01 जुलाई, 2025) तेलंगाना में के. रामचंद्र राव, आंध्र प्रदेश में पीवीएन माधव और महाराष्ट्र में रविंद्र चव्हाण को प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया है. इनके अलावा आज ही हिमाचल प्रदेश में राजीव बिंदल और उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट को फिर से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. मध्य प्रदेश और लद्दाख में बीजेपी अध्यक्ष का होगा चयन अब बुधवार को मध्य प्रदेश और लद्दाख में भी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा. दोनों राज्यों में आज नामांकन हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में मजबूत संगठन बैकग्राउंड और राज्यों के जातीय समीकरण को भी ध्यान में रखा गया है. उत्तराखंड में नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ब्राह्मण हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजपूत हैं. ऐसे में यहां भी सामाजिक समीकरण का पूरा ध्यान पार्टी ने रखा है. यहां ब्राह्मण नेता को मिली कमान वहीं तेलंगाना में पहले ही दो ओबीसी नेताओं को पार्टी ने मंत्री बनाया है. अब पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर एक ब्राह्मण नेता को कमान दे दी है. इसके अलावा अगर बात करें तो पश्चिम बंगाल में 2 जुलाई बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया जाएगा और 3 जुलाई को घोषणा होगी.दमन दीव में 5 जुलाई को नामांकन और 6 जुलाई को घोषणा होगी. उड़ीसा में 8 जुलाई को नामांकन और 9 जुलाई को घोषणा की जाएगी. जबकि मंगलवार की शाम तक 21 राज्यों में यह औपचारिकता पूरी हो चुकी है. जातीय समीकरणों का रखा ध्यान बीजेपी के संविधान पर अगर गौर करें तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 50 फीसदी से ज्यादा यानी 19 राज्यों में संगठन का चुनाव संपन्न होना चाहिए. इस स्थिति में देखा जाए तो पार्टी ने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए जरूरी औपचारिकता तो पूरी कर ही ली है.साथ ही आरएसएस बैकग्राउंड के अलावा जातीय समीकरणों का खासतौर पर ध्यान रखा है. अगर बचे हुए राज्यों की बात करें, तो उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों में अभी प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय नहीं हो पाया है. अनिल तिवारी बीजेपी अंडमान निकोबार के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए. बता दें कि अभी तक कुल राज्यों की संख्या 22 हो गई है.ये भी पढ़ें:- मनोजीत मिश्रा पर पहले से दर्ज था केस, पुलिस का खुलासा; कोलकाता लॉ कॉलेज ने गैंगरेप के तीनों आरोपियों को निकाला