The Jesus: फिल्म की दुनिया में ऐसी कई मूवीज बनी जिन्होंने अलग–अलग महारथ हासिल की. किसी ने अकादमी अवॉर्ड्स अपने नाम किया तो किसी ने ऑस्कर. किसी के हाथ गोल्डन ग्लोब अवार्ड लगा तो कोई बाफ्टा फिल्म अवार्ड अपने नाम कर गया. लेकिन इन सब से परे एक ऐसी फिल्म भी बनी जिसके हाथ कोई अवॉर्ड तो नहीं लगी लेकिन इस फिल्म की कहानी इतनी शानदार थी कि इसे एक हजार से ज्यादा भाषाओं में डब किया गया.1000 से भी ज्यादा भाषाओं में हुआ ट्रांसलेशन'द जीसस' 1979 में रिलीज हुई अमेरिकी बाइबल ड्रामा है. इस फिल्म को पीटर साइक्स और जॉन कृष ने डायरेक्ट किया तो वहीं जॉन हेमैन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया. इस फिल्म में ब्रायन डिकन को लीड रोल में देख गया जिन्होंने यीशु मसीह का किरदार निभाया था. इस फिल्म को हजार से भी ज्यादा भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो 'द जीसस' मूवी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मोशन पिक्चर है.फिल्म में ऐसा क्या है खास?'द जीसस' में मुख्य रूप से यीशु मसीह की जिंदगी की कहानियां दिखाई गई हैं. फिल्म के किरदारों और कहानी की जानकारी देते हुए पूरी फिल्म को वॉयस ओवर नरेशन स्टाइल में बनाया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को उस दौर में 6 मिलियन डॉलर के बजट के साथ बनाया गया था. अब इस फिल्म को आप यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं. 'द जीसस' यूट्यूब पर हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में अवेलेबल है.यीशु मसीह की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को इजरायल में शूट किया गया था. 46 साल पहले इस फिल्म को बिना कास्ट क्रेडिट के रिलीज किया गया क्योंकि प्रोड्यूसर ने ये ऐलान किया था कि फिल्म के निर्माता ही ट्रांसलेटर्स हैं. फिल्म के खत्म होने पर बताया गया कि शूटिंग के दौरान गुड न्यूज बाइबल का इस्तेमाल किया गया था.