एक वायरल वीडियो में एक शख्स ने केवल टाइपराइटर पर टाइप करते हुए बहुत ही सुंदर तस्वीर बनाई है. उसने काले के अलावा लाल, बैंगनी और पीले रंगों का भी इस्तेमाल किया और टइपिंग कर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर की तस्वीर बनाई है. लोगों ने हैरत में यही सवाल पूछा है कि आखिर उसे पता कैसे चला कि वह ये कर सकता है.