Maa Box Office Collection Day 4: काजोल की लेटेस्ट रिलीज हॉरर ड्रामा ‘मां’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. यहां तक कि आमिर खान की सितारे जमीन पर के आगे भी ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में कामयाब हो रही है. हालांकि ओपनिंग वीकेंड पर सॉलिड कमाई करने के बाद इसके कलेक्शन में पहले मंडे को भारी गिरावट दर्ज की गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘मां’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को कितना कलेक्शन किया है?‘मां’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई? विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और अजय देवगन द्वारा अपने घरेलू बैनर के तहत प्रोड्यूस ‘मां’ ने शुक्रवार को ‘कनप्पा’ और ‘सितारे ज़मीन पर’ से कम्पटीशन के बावजूद 4.65 करोड़ रुपये के साथ अच्छी शुरुआत की थी. इसके बाद मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ और काजोल की स्टार पावर की वजह से ओपनिंग वीकेंड में इसके कलेक्शन तेजी देखी गई. इसी के साथ इसने शनिवार को 6 करोड़ रुपये और रविवार को 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि पहले सोमवार को ‘मां’ बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई हुई नजर आई. इसी के साथ इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई,सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘मां’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 2.25 करोड़ की कमाई की है.इसी के साथ ‘मां’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 19.90 करोड़ रुपये हो गई है.क्या है ‘मां’ की कहानी? माइथोलॉजिकल हॉरर ड्रामा ‘मां’ ने अपनी इमोशनल गहराई और काजोल की शानदार एक्टिंग के चलते दर्शकों को इम्प्रेस किया है. फिल्म की कहानी एक बेहद प्रोटेक्टिव मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. फिल्म में दिल को छू लेने वाले रोमांच के साथ दिल को छू लेने वाला ड्रामा भी है. अब ‘मां’ नॉन हॉलीडे पर बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रफ़्तार फिर से हासिल कर पाती है या नहीं, यह इसकी लॉन्ग टर्म सक्सेस को निर्धारित करने में अहम होगा. फ़िलहाल, सभी की नज़रें मंगलवार के नंबरों पर हैं कि क्या फ़िल्म सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को स्टेबल हो पाती है या नहीं.‘मां’ 2025 की टॉप 10 बॉलीवुड फ़िल्मों में शामिल हो पाएगी?अगर काजोल स्टारर यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी पकड़ बनाए रखती है, तो उम्मीद है कि यह 2025 की बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में शामिल हो सकती है. इसे दसवें नंबर पर मौजूद द डिप्लोमैट को पछाड़ने के लिए कम से कम 40.73 करोड़+ की ज़रूरत है. हालाँकि, 4 जुलाई, 2025 को मेट्रो इन डिनो के आने से टिकट विंडो पर भीड़ और बढ़ जाएगी.ये भी पढ़ें:-Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 11:दूसरे मंडे घटी ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई लेकिन 125 करोड़ के हुई पार, बनाने वाली है ये रिकॉर्ड