Sardaar Ji 3 BO: दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवाद थम ही नहीं रहा है. हालांकि, विवादों के बीच भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. सरदार जी 3 इंडिया में रिलीज नहीं हुई है. लेकिन ओवरसीज फिल्म ने धमाल मचा दिया है. पाकिस्तान में तो फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पाकिस्तान में तोड़े सारे रिकॉर्डओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के मामले में सरदार जी 3 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 9 करोड़ PKR की कमाई की है. पाकिस्तान में वीकेंड पर कमाई के मामले में सरदार जी 3 ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. पाकिस्तान में फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं. लोग फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं.कराची में मल्टीप्लेक्स के मालिक और डिस्ट्रिब्यूटर नदीम मांडवीवाला ने फिल्म की शानदार परफॉर्मेंस को कंफर्म किया. उन्होंने बताया कि सरदार जी 3 ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ही लगभग 9 करोड़ पाकिस्तानी रुपये कमाए हैं.मांडवीवाला ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे थिएटर में किसी भी इंडियन या पाकिस्तानी फिल्म के लिए ये अब तक की सबसे अच्छी शुरुआत है. महंगी टिकट और खराब मौसम के बावजूद लोग शायद इसलिए फिल्म देखने आए हैं क्योंकि स्कूल की गर्मियों की छुट्टियां हैं. और पाकिस्तानी लोग अभी भी बड़े पर्दे पर अच्छी फिल्में देखना चाहते हैं."फिल्म को लेकर विवादबता दें कि ये फिल्म 27 जून को ओवरसीज रिलीज हुई है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा और हानिया आमिर जैसे स्टार्स हैं. पलहगाम अटैक के बाद भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट की एंट्री बैन हो गई थी. ऐसे में जब हानिया आमिर के साथ दिलजीत की फिल्म आई तो खूब बवाल हुआ. इसी कारण से फिल्म को इंडिया में रिलीज नहीं किया गया. वहीं मेकर्स का कहना है कि पहलगाम अटैक से पहले ही फिल्म की कास्टिंग हो गई थी. ये भी पढ़ें- पलक तिवारी से राजा चौधरी को दूर रखना चाहती थीं श्वेता तिवारी, तलाक के वक्त लाखों चुकाकर पक्की की थी डील