ऐजबेस्टन टेस्ट मैच से पहले एक नई थ्यिोरी ने जोर पकड़ रखा है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक गौतम गंभीर और शुभमन गिल एक नए प्रयोग पर माथापच्ची कर रहे है. टीम मैनेजमेंट ने जिस तरह से प्रैक्टिस सेशन में वॉशिंगटन सुंदर और नितिश रेड्डी के उपर काम किया उससे नए प्रयोग वाली बात को बल भी मिला. नई थ्यिोरी में कुलदीप यादव फिर बाहर बैठेंगे और टीम में वॉशिंगटन सुंदर के साथ नितिश रेड्डी की इंट्री होगी. अर्शदीप को भी इंतजार करना पड़ेगा.