Chachi-Bhatija Love Story: बिहार के जमुई जिले की आयुषी दुबे ने अपने पति विशाल दुबे को छोड़कर भतीजे सचिन दुबे से शादी कर ली है, जिससे यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पति विशाल ने इस शादी की सहमति दे दी है. इसके अलावा वह भी पत्नी और भतीजे की हो रही शादी में मौजूद रहा.