किसान ने कलेक्टर से मांगा हेलीकाप्टर, MP High Court के आदेश के बाद भी नहीं मिला रास्ता

Wait 5 sec.

नीमच जिले में जनसुनवाई के दौरान किसान रामसुख पाटीदार ने खेत पर जाने का रास्ता बंद होने से परेशान होकर कलेक्टर से हेलीकॉप्टर की मांग की। न्यायालय के आदेश के बावजूद रास्ता नहीं खुलने पर किसान मजबूर हो गया। प्रशासन ने तहसील अधिकारियों को समाधान निकालने के निर्देश दिए।