BALAKOT AIR STRIKE: बालकोट एयर स्ट्राइक को 6 साल पूरे हो गए. भारतीय वायुसेना ने 1999 कार्गिल युद्ध के 20 साल बाद पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ स्ट्राइक किया. पाकिस्तान को क्या किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर आतंकियों के पूरे अड्डे को धव्सत कर दिया. पाकिस्तान ने इस फजीहत से बचने के लिए कोशिश को कई की. लेकिन वह सफल नहीं हो सका. अब 26 फरवरी का दिन उसे हर साल उसके जख्म हरे कर जाता है.