मुस्लिम युवती ने रचाई शादी, सनातन धर्म अपनाते ही बोली - 'मुझसे गलती हुई पर..'

Wait 5 sec.

Bareilly Latest News : उत्तर प्रदेश के बरेली में मुस्लिम युवती दानिया खान ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू युवक हर्षित यादव से मंदिर में शादी कर ली. दानिया ने सनातन धर्म अपना लिया. सात फेरे लेने के बाद उसने ऐसा बयान दिया कि लोग सन्न रह गए. दानिया ने कहा कि उसने गलती की है लेकिन परिवार पर कोई अंगुली न उठाए.