26 साल की एली और 27 साल के एलेक्स हाल ही में शादी के बंधन में बंधे. जब वो शादी की तैयारियां कर रहे थे, तब उन्होंने पूरा खर्चा जोड़ा तो उन्हें समझ आया कि उन्हें कम से कम 10 हजार डॉलर (साढ़े 8 लाख रुपये) तक खर्च करना पड़ जाएगा. वो इतने रुपये खर्च करने के लिए तैयार नहीं थे. इस वजह से उन्होंने एक अलग आइडिया सोचा.