Deer Rescue: बैरिया प्रखंड स्थित उदयपुर बर्ड सेंचुरी से बाहर निकल एक हिरण का बच्चा योगापट्टी प्रखंड के चौमुखा पंचायत पहुंच गया. जहां आवारा कुत्तों ने उसका पीछा कर काटना शुरू कर दिया. आवारा कुत्तों से डरा हुआ हिरण गली-गलियारों में भागते हुए लोगों के बीच पहुंच गया. सूचना मिलने पर पहंची वन विभाग की टीम ने हिरण का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.