Jhansi News : झांसी में पिछले कुछ दिनों से एक नकाबपोश "स्त्री" का खौफ कायम हो गया था. नकाबपोश "स्त्री" रात में दरवाजों को खोलने की कोशिश कर रही थी. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. लेकिन झांसी की महिलाओं ने इस स्त्री की हेकड़ी निकाल दी.