Mahashivratri Celebration: कोटा के थेगड़ा इलाके में देश का एकमात्र स्थान शिवपुरी धाम जहां 525 शिवलिंग एक साथ स्वास्तिक आकार में स्थापित हैं. यहां आज अलसुबह से भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. श्रद्धालु शिवलिंग पर एक लोटा जल, दूध, चंदन, घी शहद से अभिषेक कर रहे हैं.