‘सिर्फ दुबई में खेलने का मौका देकर भारत की मदद कर रहा ICC’... ENG के दिग्गज खिलाड़ियों की बयानबाजी से छिड़ी बहस

Wait 5 sec.

इंग्लैंड के दो पूर्व कप्तानों, नासिर हुसैन और माइकल आर्थटन का मानना है कि टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में इसलिए आसानी हो रही है क्योंकि उसे एक ही जगह पर अपने सभी मैच खेलने हैं, खिलाड़ी पिच और वेदर से परिचित हो चुके हैं, उन्हें कहीं ट्रैवल नहीं करना है, एक ही होटल में रहना है।