रेस्टोरेंट में टॉयलेट जाने के लिए घुसी महिला, निकलते वक्त उखाड़ लिया सिंक

Wait 5 sec.

इंग्लैंड के एल्ट्रिनकैम शहर में जार्डिम रोडिज़ो नाम का एक स्टीक हाउस है. बीते दिनों यहां पर एक चौंकाने वाली घटना घटी. इस घटना के बारे में जब रेस्टोरेंट के मालिक रॉबर्ट मेलमैन को पता चला तो वो भी चौंक गए. 72 साल के रॉबर्ट को उनके स्टाफ ने बताया कि महिलाओं के वॉशरूम से सिंक और उससे जुड़े पाइप गायब हैं.