भास्कर वर्ल्ड अपडेट्स:आज अमेरिका पहुंचेंगे ब्रिटिश PM, रूस यूक्रेन मुद्दे पर ट्रम्प से बात करेंगे

Wait 5 sec.

ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर आज अमेरिका दौरे पर जाएंगे। यहां पर वो राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात के दौरान रूस यूक्रेन वॉर पर बात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश पीएम कोशिश करेंगे कि वो ट्रम्प को युद्ध विराम समझौते के तहत यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने के लिए राजी कर सकें। इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युल मैक्रों भी ट्रम्प से मिलने अमेरिका पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक इंटरव्यू में ट्रम्प को चेतावनी दी है कि यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस से जल्दबाजी में समझौता न करें। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें... सूडान की राजधानी के पास सेना का विमान क्रैश; 46 लोगों की मौत सूडान की राजधानी खार्तूम के पास ओमदुर्मान में एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 46 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में सैन्य अधिकारी और नागरिक शामिल हैं। वहीं, 10 घायल भी हुए हैं। ये विमान रूस का बनाया एंटोनोव विमान था। इसने मंगलवार शाम वादी सेइदना सैन्य हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।दुर्घटना की वजह अभी सामने नहीं आई है, हालांकि माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ होगा। जर्मनी में कोर्ट रूम के बाहर गोलीबारी, 2 लोग घायल जर्मन शहर बीलेफेल्ड में बुधवार को अदालत के बाहर हुई गोलीबारी में 2 लोग घायल हो गए। बीलेफेल्ड कोर्ट में आज पेशेवर मुक्केबाज बेसर निमानी की हत्या के मामले में हुसैन अक्कुर्ट नाम के आरोपी पर ट्रायल चलाया जा रहा था। लोकल समयानुसार दोपहर लगभग 1:30 बजे सुनवाई खत्म होने के तुरंत बाद कोर्ट से लगभग 150 मीटर दूर 3 गोलियां चलाई गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोर्ट रूम के बाहर पुलिस वाले चिल्ला रहे थे कि कोई बाहर गोली चला रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलीबारी में आरोपी के परिवार के 2 सदस्यों को गोली लगी है। अब तक एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा किसी बिल्डिंग में छिप गया है।